LIC Jeevan Utsav: अब नौकरी का टेंशन खत्म जीवन भर टर्म इंश्योरेंस के फायदे मिलेंगे

इस पोस्ट में हम LIC के द्वारा एक नया प्लान लॉन्च किया जा रहा है उसके बारे में बात करेंगे इस प्लान का नाम है LIC Jeevan Utsav इसका हिंदी नाम है एलआईसी जीवन उत्सव प्लान जिसका नंबर है 871 ये 29 नवंबर 2023 को लांच किया जा चुका है और आप इस प्लान को अभी ले सकते हैं।

www.nishthanews.com

LIC Jeevan Utsav के फायदे

  • LIC जीवन उत्सव का फायदा यह है कि यह एक Whole Life Insurance Plan है इसका मतलब यह हुआ कि आपका पूरा जीवन इस प्लान के इंश्योरेंस में कवर रहेगा।
  • एलआइसी जीवन उत्सव प्लान के अनुसार यहां पर आपको ताउम्र गारंटेड इनकम का फायदा मिलता रहेगा।
  • आपको पता होगा LIC के अन्य प्लान जीवन उमंग में 8% का रिटर्न मिलता है वैसे ही रिटर्न इस नए प्लान में भी मिलेगा लेकिन यहां पर आपको 10 परसेंट का रिटर्न मिलेगा और ये सालाना रिटर्न होता है।
  • अगर लिक जीवन उत्सव प्लान के अगले फायदे के बारे में बात करें तो यहां पर premium paying term पूरे 5 साल के लिए रखा गया है और ये उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करने की सोचते हैं।
  • एलआईसी के इस नए प्लान का अगला फायदा यह है कि यहां पर आपको Guaranteed Addition प्राप्त होता है।
  • एलआईसी के पुराना प्लान जीवन उमंग में बोनस मिलता है लेकिन इस नए प्लान में एडिशन मिलता है।

कौन-कौन लोग इस प्लान को ले सकते हैं?

  • अगर आपके बच्चे का उम्र 90 दिन या फिर इससे ज्यादा हो चुका है तो आप उसके लिए एलआईसी के इस नए प्लान जीवन उत्सव को ले सकते हैं।
  • और ज्यादा से ज्यादा अगर आपका उम्र 65 साल या इससे कम है तो फिर इस नए प्लान को आप ले पाएंगे।
  • कितने सालों तक Policy के Premium को Pey करना होगा?
  • इस नए प्लान में आप प्रीमियम को कम से कम 5 सालों तक कर सकते हैं एवं ज्यादा से ज्यादा 16 साल तक आप इसमें पॉलिसी के प्रीमियम को पे कर सकते हैं।
  • यानी आप 5 साल से लेकर 16 साल तक के कोई भी प्रीमियम का चुनाव कर सकते हैं चाहे वो 6 साल हो 7 साल हो 10 साल हो 12 साल हो इत्यादि।

कम से कम एवं ज्यादा से ज्यादा उम्र वालों के लिए एंट्री

  1. अगर आप 5, 6, 7 एवं 8 साल वाला Premium Paying Term लेते हैं तो फिर आपका उम्र कम से कम 8 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष होना चाहिए।
  2. अगर आप 9 साल वाला Premium Paying Term लेते हैं तो फिर आपका उम्र कम से कम 7 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 65 साल होना चाहिए।
  3. अगर आप 10 साल वाला Premium Paying Term लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 6 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 65 साल होना चाहिए।
  4. अगर आप 11 साल वाला Premium Paying Term लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 5 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 64 साल होना चाहिए।
  5. वहीं अगर आप 12 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 4 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 63 साल होना चाहिए।
  6. लेकिन अगर आप 13 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 3 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 62 साल होना चाहिए।
  7. अगर आप 14 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 2 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 61 साल होना चाहिए।
  8. अगर आप 15 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 1 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 60 साल होना चाहिए।
  9. अगर आप 16 साल वाला प्रीमियम पेइंग टर्म लेते हैं तो आपका उम्र कम से कम 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 59 साल होना चाहिए।

कम से कम कितना Insurance Cover लिया जा सकता है?

  • यहां पर ₹500000 तक का इंश्योरेंस कवर लिया जा सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं हुआ कि आपको पांच लाख का पेमेंट करना होगा बल्कि इसके आधार पर जो भी आपका इंश्योरेंस होता है उसकी गणना की जाती है।
  • यहां हम यह समझ सकते हैं कि ये 5 लाख आपका इंश्योरेंस कवर का अमाउंट होता है।
  • ज्यादा से ज्यादा कितना तक का बीमा ले सकते हैं?
  • ज्यादा से ज्यादा कितना बीमा इस नए प्लान के द्वारा ले सकते हैं तो इसका कोई लिमिट नहीं है इसके लिए इस प्लान को खरीदते समय आप बात कर सकते हैं।
  • और ये बात आपकी कमाई के ऊपर भी निर्भर करता है आपका कमाई कितना है उसी हिसाब से कंपनी आपको कितने तक का इंश्योरेंस दे सकती है।

जीवन भर मिलता रहेगा टर्म इंश्योरेंस के फायदे

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान एक बहुत ही फायदेमंद प्लान है जिसमें आपको जीवन भर इंश्योरेंस के फायदे मिलते रहते हैं। अगर आप इस नए प्लान को लेते हैं तो यहां पर आपको ताउम्र जीवन भर के लिए कवरेज मिलता रहता है।

बीमा लेने वाले को पूरा जीवन कवरेज मिलता है इस वजह से ही इसे अन्य नाम से भी जाना जाता है जैसे लाइफटाइम रिटर्न गारंटी वाला प्लान इत्यादि।

Plan Benefits: Survival Benefits Schedule

Premium Paying Termइनकम का फायदा शुरू होने का साल
5 वर्ष के टर्म लेने पर11वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
6 वर्ष के टर्म लेने पर11वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
7 वर्ष के टर्म लेने पर11वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
8 वर्ष के टर्म लेने पर11वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
9 वर्ष के टर्म लेने पर12वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
10 वर्ष के टर्म लेने पर13वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
11 वर्ष के टर्म लेने पर14वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
12 वर्ष के टर्म लेने पर15वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
13 वर्ष के टर्म लेने पर16वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
14 वर्ष के टर्म लेने पर17वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
15 वर्ष के टर्म लेने पर18वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा
16 वर्ष के टर्म लेने पर19वां साल से इनकम बेनिफिट शुरू होगा

Author

  • Nishtha News

    मेरा नाम सुशील कुमार है और यहां पर आपको हर तरह के ताजा न्यूज़ ऑनलाइन पढ़ने के लिए मिलेगा।

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top