कल 12 दिसंबर 2023 को संसद पर हमला करने वाले आरोपियों पर UAPA लगाकर FIR दर्ज किया गया है। आरोपियों ने पब्लिक गैलरी से संसद के अंदर कूद कर स्मोक स्टिक से हमला किया था इनके ऊपर पुलिस ने UAPA लगाकर एफआईआर दर्ज कर इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है।
UAPA क्या है?
UAPA का Full From होता है Unlawful Activities Prevention Act ये एक्ट तब लगाया जाता है जब देखा जाता है कि कहीं कोई आतंकी घटना से जुड़ी केस हो या देश विरोधी गतिविधि हो इसलिए इन आरोपियों के ऊपर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल जांच कर रही है।
इस घटना को आतंकी घटनाओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है तभी इन आरोपियों पर UAPA लगाया गया है।
आरोपी नीलम आजाद की आंदोलन जीवींयो से कनेक्शन
संसद के बाहर धुआं उड़ाने वाली निलम आजाद के कई सारे आंदोलन शामिल होने का फोटो एवं वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में तो उसने आंदोलन करते हुए ये बोली थी कि भाजपा के सत्ता को उंखार फेंकना है और कांग्रेस को लाना है इससे इस महिला को कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में भी देखा जा रहा है।
नीलम के फेसबुक प्रोफाइल से एक फोटो मिला है जिसमें वो हरियाणा में हो रहे किसान आंदोलन में भी भाषण देते नजर आई है। इस महिला का एक और तस्वीर सामने आया है जिसमें जंतर मंतर में पहलवानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन में पुलिस इस महिला को उठाकर ले जाती हुई दिखी है।
इसके अलावा भी उस महिला के फेसबुक प्रोफाइल से कई सारे फोटो मिले हैं जिसमें वो कई सारे अलग-अलग आंदोलन में शामिल होती हुई दिखी है इससे ये साफ हो जाता है कि वो एक आंदोलनजीवी है ना की स्टूडेंट और बेरोजगार।
एक और नीलम आजाद का वीडियो हरियाणा के जींद का बताया जा रहा है जिसमें वो बीजेपी के खिलाफ बातें बोल रही हैं और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए वोट मांग रही है।
ये भी पढ़ें:- आखिर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए उत्तरकाशी टनल से सभी मजदूर देखें ताजा खबर
हमलावर मनोरंजन के घर से लेफ्ट के विचारधारा वाला किताबें मिलीं
एक हमलावर मनोरंजन के घर पर जब पुलिस ने तलाशी लिया तो उसके घर में कई सारे ऐसे किताबें मिलीं जो लेफ्ट से जुड़ी हुई है और ऐसा लगता है कि हमलावर मनोरंजन लेफ्ट के विचार धाराओं से प्रभावित है।
जब कर्नाटक पुलिस ने मनोरंजन के घर का तलाशी शुरू किया तो उसमें एक क्युबा के रहने वाले मार्क्सवादी आंदोलनकारी चे ग्वेरा के ऊपर लिखा गया किताब भी मिला है इसके अलावा और भी कुछ किताबें उसे हमलावर के घर पर मिली है जिससे ये पता चलता है कि वो लेफ्ट के विचारधाराओं से बुरी तरह प्रभावित है।
ये भी पता चला है कि हमलावर मनोरंजन पिछले 3 महीने से संसद के इर्द-गिर्द घूम रहा था चक्कर काट रहा था और यह इसलिए घूम रहा था ताकि संसद के अंदर घुसने के लिए पास बन सके।
चारों हमलावर गुरुग्राम में विक्की शर्मा के घर में रुके थे
चारों हमलावर हमला करने से पहले गुरुग्राम में विक्की शर्मा के घर में पनाह लिए थे जब पुलिस ने विक्की शर्मा एवं उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तब इस बात का खुलासा हुआ।
सागर के परिवार से भी पूछताछ हुई
हमलावर सागर लखनऊ के रहने वाला है जब उसके घर में पूछताछ के लिए पुलिस लखनऊ के आलमबाग में पहुंची तो पता चला कि वो घर में कुछ और ही बता कर गया था और उनके परिवार वालों को ये यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनका बेटा इस तरह से संसद के सुरक्षा में सेंध लगा सकता है।
सागर शर्मा के मां रानी शर्मा का कहना है कि वो घर में ये बोल कर गया था कि अपने दोस्तों के साथ जा रहा हूं कुछ काम है लेकिन वो तो संसद में जाकर इस तरह का कांड कर दिया और उनको विश्वासी नहीं हो रहा है कि उनका बेटा ऐसा कर सकता है।
7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए चारों आरोपी
संसद पर हमले के चारों आरोपी को 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था और फिर इनको 7 दिन की पुलिस रिमांड मिली है।
पुलिस इनसे इनके आका के बारे में सच निकलवा सकती है यानि इनके पीछे कौन है किसने इन्हे भेजा था प्लानिंग किसने किया था इन तमाम बातों के लिए पूछता हो सकती है।