एक ऐसा सुपरस्टार अभिनेता जिन्होंने साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया एवं धूम मचाए उनका नाम है रजनीकांत और आज उनका 73 वां जन्मदिन है। रजनीकांत जी का जन्म बेंगलुरु में हुआ था 1950 के दशक में। Rajinikanth के चाहने वाले करोड़ों में हैं और इतना ज्यादा चाहते हैं कि उनके सभी जन्मदिन को एक त्यौहार की तरह मानाते हैं।
आज के दिन सभी बोल रहे हैं Happy Birthday Rajinikanth आज उनका जन्म दिन है और उनके चाहने वाले उनको जन्म दिन की बधाईयां भेंट कर रहे हैं।
साउथ के अभिनेता Rajinikanth का Happy Birthday कब है?
साउथ के अभिनेता Rajinikanth आज पूरे 73 साल के हो चुके हैं और आज ही यानी 12 दिसंबर 2023 को उनका जन्मदिन है। उनका जन्म बेंगलुरु में आज ही के दिन सन 1950 में हुआ था और तब से आज तक उनका 73 बार जन्मदिन मनाया जा चुका है।
73 साल के होने के बाद भी रजनीकांत आज भी फिल्मों में काम करते हैं। अगर उनके हाल ही में कामकाज को देखा जाए यानी पिछले 10 साल के काम में तो उन्होंने कुल आठ फिल्मों में काम किया जिसमें सात फिल्में अच्छी खासी चली सिर्फ एक ही नहीं चल पाई।
इनमें से उनका एक फिल्म ने तो इतना अच्छा प्रदर्शन किया और कमाई कर दी कि उस एक ही फिल्म के कमाई में KGF2 जैसी 10 से 12 फिल्में बनाई जा सकती है।
रजनीकांत के करियर
Rajinikanth ने साउथ के फिल्मों में भी काम किया एवं Bollywood में भी काम किया और दोनों ही जगह उनका करियर हिट रहा है। वैसे उन्होंने साउथ की फिल्मों में बहुत ज्यादा काम किया लेकिन बॉलीवुड के फिल्मों में भी पीछे नहीं रहे और जितने भी फिल्में बनाई उसमें ज्यादातर फिल्में अच्छा प्रदर्शन की।
यहां तक की रजनीकांत की महंगे एक्टर में गिनती होती है उनकी फीस इतनी टफ होती है कि बड़े बड़े स्टार भी कई बार पीछे हो जाते हैं।
रजनीकांत की संपत्ति
Rajinikanth की कमाई का मुख्य जरिया फिल्मे ही होती है वो फिल्मों से ही कमाई करते हैं वो अपने लाइफ में करीब 45 साल तक लगातार फिल्मों में काम करके कमाई की हैं और इन समय में उन्होंने काफी पैसा कमाया।
मीडिया के अनुसार रजनीकांत की कुल संपत्ति लगभग 360 करोड रुपए तक आकी गई है इसके अलावा उनके निजी Investment की राशि लगभग 110 करोड रुपए की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो एक साल में जितना भी कमाई करते हैं उसका आधा हिस्सा दान कर देते हैं।
चेन्नई में Rajinikanth का एक बड़ा एवं आलीशान घर है जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ में रहते हैं अभी उस घर का कीमत लगभग 35 करोड रुपए बताया जा रहा है।
इसके अलावा पुणे में भी रजनीकांत का एक बहुत बड़ा बंगला मौजूद है। घूमने एवं सफल करने के लिए Rajinikanth के पास करों कि भी लाइन लगी हुई है जिसमें आॅडी एक्सक्लूसिव जैगवार इत्यादि एक से बढ़कर एक कारें हैं।
इतना ही नहीं रजनीकांत के पास कई सारे Non Luxury Vehicle गाड़ियां भी मौजूद है जिसमें वो एवं उनके परिवार घूमते एवं सफर करते हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत की लव स्टोरी
Rajinikanth के भी कई सारे लव स्टोरी की कहानी मौजूद है। Reports के अनुसार एक बार अपनी College Magazine के लिए सन 1980 में लता जी रजनीकांत के इंटरव्यू लेने के लिए आई थी, और फिर रजनीकांत जी का झुकाव लता जी के तरफ हुआ था और उनको उनसे प्यार हो गया था।
जब दोनों का इंटरव्यू समाप्त हुआ तो Rajinikanth ने लता जी को अपनी मन की बात बताई थी और प्रपोज भी किया था। फिर आगे चलकर 1981 में दोनों की शादी हुई एवं ऐश्वर्या और सौंदर्या इन दोनों बेटियों को उन्होंने जन्म दिया।
bollywood से जुड़ी अन्य News के लिए देखें www.nishthanews.com और कुछ पुछने के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें।